जयश्रीकृष्ण । जय महेश । नववर्ष सन् 2025 के लिये हार्दिक शुभकामनाएं 🌺

महेश वंदना

हे भगवान,

इस अज्ञान रुपी अंधकार को दूर करो, इस अहम को दूर करो, साथ  ही स्वाभिमान से जीने की शक्ति दो.

मुझे इतनी शक्ति दो की ना केवल अपने दुखों को दूर कर सकूँ, बल्कि अपने से दुखी व्यक्तियों की मदद कर सकूँ.

 

मुझे संतोष और धैर्य प्रदान करो, ताकि इन .पतवारों से अपनी जीवन नैय्या खे सकूँ

जय महेश.

शिक्षा समिति




वर्त्तमान समय में शिक्षा का अत्यंत महत्त्व है| माहेश्वरी समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है| अनेक होनहार विद्यार्थी, आर्थिक कठिनाई की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है| जानकारी के आभाव में गलत निर्णय ले लेते है| उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरो में आवास प्राप्ति इत्यादि की कठिनाई होती है|

शिक्षा समिति इन सभी कार्यो में समाज के विद्यार्थियों हेतु मार्गदर्शन व् जानकारी प्रदान करेंगी साथ ही आर्थिक मदद हेतु हर संभव प्रयत्न करेगी|

जरूरतमंद छात्र-छात्राए इस हेतु समिति से जरुर संपर्क करे, साथ ही यदि किसी की जानकारी में इस तरह का विद्यार्थी हो तो स्वयं समिति को जानकारी दे सकते है, ताकि समिति उन तक पहुच सके|