स्वास्थ्य समिति
जरूरतमंद समाज भाई को गंभीर बीमारी में इलाज, ऑपरेशन हेतु आर्थिक व् दवाई के रूप में मदद करने के साथ ही विविध सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओ द्वारा स्वास्थ्य हेतु उपलब्ध आर्थिक मदद की जानकारी देंगी एवं उसे मिलाने हेतु प्रयास करेंगी| बाहरगाव गंभीर बीमारी हेतु जानेवाले मरीज एवं उनके परिवार सदस्य हेतु आवास सम्बंधित जानकारी देंगी एवं इस हेतु मदद करेंगी| स्वास्थ्य विमा योजना सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगी| जरूरतमंद समाज भाई समिति को नि:संकोच संपर्क करे|