विवाह सम्बन्ध समिति
समाज में वैवाहिक सम्बन्ध जोड़ना, दिन प्रतिदिन मुश्किल कार्य होता जा रहा है| जानकारी का आभाव, प्रत्येक के पास समय की कमी, संवादहीनता, इसके मूल कारन है| समिति इन कमोयों को अंशत: दूर करने हेतु कटिबद्ध है| समाज के अविवाहित युवक-युवतियों की जानकारी इकठ्ठा करना इसकी शुरुआत रहेंगी साथ ही सभी समज्बन्धुओ के सहयोग से उनके पास आये बायोडाटा, जो उनके हेतु उपयुक्त नहीं है, वे समिति को भेज सकते है ताकि समिति का डाटा-बेस बढ़ सके व् दुसरे समाज बंधुओ के काम आ सके|
आपसे निवेदन है की आपके यहाँ के विवाह योग्य युवक-युवती के बायोडाटा हमें भेजे, साथ ही आपके पास उपलब्ध रिश्तो के बायोडाटा भी हमें भेजने का कष्ट करे|
समिति के पास उपलब्ध बायोडाटा व सूचियों हेतु आप समिति के कार्यालय में संपर्क कर सकते है|