हे भगवान,
इस अज्ञान रुपी अंधकार को दूर करो, इस अहम को दूर करो, साथ ही स्वाभिमान से जीने की शक्ति दो.
मुझे इतनी शक्ति दो की ना केवल अपने दुखों को दूर कर सकूँ, बल्कि अपने से दुखी व्यक्तियों की मदद कर सकूँ.
मुझे संतोष और धैर्य प्रदान करो, ताकि इन .पतवारों से अपनी जीवन नैय्या खे सकूँ
जय महेश.