रोजगार समिति
रोजगार प्राप्ति हेतु समाज के भाई बहनों को उपयुक्त अवसर की जानकारी उपलब्ध कराएंगी एवं उसे प्राप्ति हेतु प्रयास करेंगी| उनके लिए स्वयं रोजगार हेतु विभिन्न स्कीम एवं लोन सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगी व् उनकी प्राप्ति हेतु मदद करेंगी| जो महिलाये किसी घरेलु व्यवसाय से जुडी हो, उनके लिए मार्केटिंग अवसर तलाश करेंगी|
समाज बंधुओ से निवेदन है की वे रोजगार एवं स्वयं रोजगार में मार्गदर्शन एवं मदद हेतु नि:संकोच संपर्क करे| स्थानीय रोजगार सम्बंधित अवसर बाबत समिति के कार्यालय में जानकारी उपलब्ध रहेगी| साथ ही जिन समाज बंधुओ के अपने व्यवसाय में रोजगार उपलब्ध है वे समिति कार्यालय में इसकी जानकारी दे सकते है|