जयश्री कृष्ण ।जय महेश । शेष जिंदगी विशेष जिंदगी कार्यक्रम में शनिवार 21एवं रविवार 22 दिसम्बर को दे खि मंगलकार्यालय में उपस्थिति प्रार्थनीय है।

महेश वंदना

हे भगवान,

इस अज्ञान रुपी अंधकार को दूर करो, इस अहम को दूर करो, साथ  ही स्वाभिमान से जीने की शक्ति दो.

मुझे इतनी शक्ति दो की ना केवल अपने दुखों को दूर कर सकूँ, बल्कि अपने से दुखी व्यक्तियों की मदद कर सकूँ.

 

मुझे संतोष और धैर्य प्रदान करो, ताकि इन .पतवारों से अपनी जीवन नैय्या खे सकूँ

जय महेश.

रोजगार समिति




रोजगार प्राप्ति हेतु समाज के भाई बहनों को उपयुक्त अवसर की जानकारी उपलब्ध कराएंगी एवं उसे प्राप्ति हेतु प्रयास करेंगी| उनके लिए स्वयं रोजगार हेतु विभिन्न स्कीम एवं लोन सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगी व् उनकी प्राप्ति हेतु मदद करेंगी| जो महिलाये किसी घरेलु व्यवसाय से जुडी हो, उनके लिए मार्केटिंग अवसर तलाश करेंगी|

समाज बंधुओ से निवेदन है की वे रोजगार एवं स्वयं रोजगार में मार्गदर्शन एवं मदद हेतु नि:संकोच संपर्क करे| स्थानीय रोजगार सम्बंधित अवसर बाबत समिति के कार्यालय में जानकारी उपलब्ध रहेगी| साथ ही जिन समाज बंधुओ के अपने व्यवसाय में रोजगार उपलब्ध है वे समिति कार्यालय में इसकी जानकारी दे सकते है|